घर मे लड़के का
जन्म लेना
एलआईसी की तरह
सौ प्रतिशत
सुरक्षित भविष्यनिधि है.
हर साल जमा करो
प्रीमियम
पालिसी मेच्योर (शादी करने लायक)
होते ही
बनता है वह कल्पतरु
जितना चाहो
उतना दूह लो
फिर लाओ घर
बहू.
इस बहू ने
फिर बनाया
एक नया टेबल (लड़का / लड़की जनने पर)
जो बनेगा सास- ससुर
के लिये पेंसन प्लान.
फिर क्यों तिरस्कृत
करते हैं इस
नारी को
जो हर साल
तैयार करती है
जीवन बीमा की
नई पालिसी.